रश्मि गुड़िया और सुनीता कुमारी मुर्मू के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से न्यू जोहरी बाजार इलेवन ने अविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में नालंदा बिल्डर्स इलेवन को दो विकेट से हरा दिया।
सीसीडब्ल्यूओ मैदान में बुधवार को टास जीतकर नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 18.1 ओवर में 155 रन बनाकर उसकी टीम आउट हो गई। अनंदिता किशोर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। अनंदिता 30 गेंदों पर 62 बनाकर आउट हुई जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। जब तक वह मैदान में थी, ऐसा लग रहा था कि टीम 200 रन से पार कर जाएगी। लेकिन उसके आउट होते ही स्थिति बदल गई और बाकी के बल्लेबाज पूरे ओवर तक नहीं खेल सके।
रूमा कुमारी महतो ने 23, मोनिका मुर्मू ने 16, रीमा खलखो ने 14 और सिमरन निशा मंसूरी ने 11 रन बनाए। न्यू जोहरी बाजार इलेवन की उर्मिला कुमारी ने 37 पर तीन, प्रगति कुमारी ने 29 पर तीन, बबली कुमारी ने 18 पर दो और सुनीता कुमारी ने आठ रन पर एक विकेट लिए।
बाद में न्यू जोहरी बाजार इलेवन ने 18.2 ओवर में आठ विकेट पर 156 रन बना मैच जीत लिए। रश्मि गुड़िया ने 30 गेंदों पर 51 और सुनीता कुमारी ने 36 गेंदों पर51 रन बनाए। नालंदा की अनंदिता किशोर ने 19 पर दो, रूमा महतो ने 26 पर दो विकेट लिए। इसरानी सोरेन, मोनिका मुर्मू, सिमरन मंसूरी और पलविका राठौर को एक-एक विकेट मिला।
प्लेयर ऑफ द मैच सुनीता कुमारी मुर्मू चुनी गईं जिन्हें सूर्या रियलकान के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने पुरस्कार दिया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, अरविंद महता,महादेव सिंह,पंकज पांडेय, अंपायर ओपी राय व नीरज पाठक, स्कोरर ज्ञान रंजन, महेश गोराई उपस्थित थे।