नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने धनबाद महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। अनंदिता किशोर के आलराउंड प्रदर्शन और मोनिका मुर्मू की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से रविवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए फाइनल में नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने न्यू जोहरी बाजार इलेवन को 57 रनों से हरा दिया।
नालंदा बिल्डर्स इलेवन ने बीस ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाए। मोनिका मुर्मू ने 48 गेंदों में 14 चौके व एक छक्का जड़ते हुए 83 रनों की पारी खेली। वहीं अनंदिता किशोर 36 गेंदों पर 72 रन बनाकर अविजित रहीं। अनंदिता ने अपनी पारी में नौ चौके व तीन छक्के उड़ाये। रूमा कुमारी महतो ने 33 रन बनाए। न्यू जोहरी बाजार इलेवन की ओर से प्रगति कुमारी, संध्या कुमारी और अर्पिता लायक को एक-एक विकेट मिला। बाद में न्यू जोहरी बाजार सात विकेट पर 147 रन ही बना सका। अनामिका कुमारी ने 43, प्रगति कुमारी ने 29, उर्मिला कुमारी ने 22 और सुनीता कुमारी मुर्मू ने 18 रन बनाए। अनंदिता किशोर ने 29 पर तीन और इसरानी सोरेन ने 16 पर दो विकेट लिए। मोनिका मुर्मू और लक्ष्मी पूर्ति को एक-एक विकेट मिला।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली रमैया ने विजेता टीम को ट्राफी व 15000 रुपये व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेंट विनीता कुमारी ने उपविजेता टीम को ट्राफी व दस हजार रुपये प्रदान किए। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रूमा कुमारी महतो को पांच हजार रुपये व ट्राफी आविष्कार डायग्नोस्टिक के दिवेन तिवारी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मोनिका मुर्मू को दो हजार रुपये व ट्राफी सूर्या रियलकान के संतोष सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनंदिता किशोर को दो हजार रुपये व ट्राफी नालंदा बिल्डर्स के आलोक झा, प्लेयर आफ द फाइनल अनंदिता किशोर को एक हजार रुपये व ट्राफी न्यू जोहरी बाजार के रूपेश कुमार ने प्रदान किया। इसके अलावा धनबाद की पल्लवी कुमारी को आविष्कार डायग्नोस्टिक की ओर से क्रिकेट किट और टी शर्ट विशेष तौर पर दिया गया।
राष्ट्रीय स्तर की एथलीट रह चुकीं सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेंट विनीता कुमारी ने क्रिकेटरों को संबोधित भी किया। इसमें उन्होंने सफलता हासिल करने का मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, रविजीत सिंह डांग, इश्तियाक अहमद, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, बीएच खान, डा. राजशेखर सिंह, संजीव राणा, मनीष वर्द्धन, आमिर हाशमी, सीएम झा, संजय कुमार, महेश गोराई, महिला क्रिकेट समिति की बिंदु सिंह, नीतू तिवारी, डा. रीना बर्णवाल, पूनम शर्मा, दीपाली, अन्नपूर्णा सिंह, सुप्रिया व अन्य उपस्थित थे।
कोनैन कुरैशी और आदित्य नारायण की शानदार बल्लेबाजी की मदद से रैमसन डेवलपर्स ने जेएससीए अंतर संस्थानिक टी-20 लीग में मेकान लिमिटेड को आठ विकेट से हरा दिया। रविवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेकान लिमिटेड ने निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट पर 164 रन बनााए। शुभ शर्मा ने 49 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके व छह छक्के शामिल थे। इसके अलावा अनिर्बन ने 34 और कृष प्रधान ने 17 रन बनाए। इस्तेखार अहमद खान ने 25 पर तीन विकेट लिए। अमित कुमार और आदित्य नारायण को एक-एक विकेट मिला। जवाब में रैमसन डेवलपर्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य नारायणस 58 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोनैन कुरैशी 49 गेंदों पर 86 रन बनाकर अविजित रहे। इसमें छह चौके व सात छक्के शामिल थे। संकट मोचन त्रिपाठी और रौशन कुमार को एक-एक विकेट मिला।