सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नेताजी स्पोर्टिंग ने सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब को 59 रनों से हरा दिया।

0 Comments

नेताजी स्पोर्टिंग ने मंगलवार से शुरू हुए सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब को 59 रनों से हरा दिया। रेलवे स्टेडियम में टास जीतकर सिमलाबहाल ने पहले फील्डिंग की। संतोष कुमार के शानदार 48 रन (35 गेंद, तीन चौके व तीन छक्के) और अभिषेक मुखर्जी के 43 रन (21 गेंद, सात चौके व एक छक्का) की मदद से नेताजी स्पोर्टिंग ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन बनाए। अखंड प्रताप सिंह ने 21 और आनंदी चौहान ने 25 रन बनाए। सिमलाबहाल के नारायण नोनिया ने 25 पर तीन विकेट लिए। अख्तर अंसारी, भानु प्रताप सिंह और करण चौहान को एक-एक विकेट मिला। बाद में सिमलाबहाल की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर आउट हो गई। आकाश कुमार ने 29, नारायण नोनिया ने 22 और विकास कुम्हार ने 20 रन बनाए। धर्मेंद्र कुमार ने 20 और स्वाधीन हाजना ने 11 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। दीपक सिंह, प्रेम कहार और रोशन यादव को एक-एक विकेट मिला।

मैच शुरू होने के पहले धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीपीओ अजीत कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने टास भी कराया। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, सूर्या रियलकान के संतोष कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, रविजीत सिंह डांग, सुनील कुमार, बीएच खान, द्वारिका तिवारी, दिवेन तिवारी, संजीव राणा, अरविंद महाता, मनीष वर्द्धन, सीएम झा, अमीर हाशमी व महफूज आलम अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को