श्रीराम सेल्स इलेवन पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज कर न्यू जोहरी बाजार इलेवन की टीम आविष्कार डायग्नोस्टिक धनबाद महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहीं न्यू जोहरी बाजार इलेवन का फाइनल में मुकाबला रविवार को नालंदा बिल्डर्स इलेवन से होगा।
टास श्रीराम सेल्स इलेवन ने जीतकर न्यू जोहरी बाजार इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। संध्या कुमारी के 65 रनों की मदद से न्यू जोहरी बाजार इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन बनाए। संध्या ने यह रन 51 गेंदें खेलकर बनाई जिसमें 11 चौके व एक छक्का शामिल था। वहीं अनामिका कुमारी ने 23, कप्तान रश्मि गुड़िया ने 11 गेंदों में 21 रन बनाए। अन्नू कुमारी यादव ने 25 पर दो विकेट लिए जबकि चांदमुनी पूर्ति और ममता पासवान को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में श्रीराम सेल्स निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 150 रन ही बना सका। पुष्पा कुमारी ने 60 और चांदमुनी पूर्ति ने 41 रनों की अच्छी पारी खेली। विजेता टीम की उर्मिला कुमारी ने 15 पर दो विकेट लिए। अर्पिता लायक और अनामिका कुमारी को एक-एक विकेट मिला।
संध्या कुमारी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्हें विप्र सेना की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अरविंद महता, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।