रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। धनबाद के जियलगोरा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फाइनल में रामगढ़ ने हजारीबाग को 101 रनों के अंतर से हरा दिया। टास हजारीबाग ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। दो विकेट 12 रनों पर गिर जाने के बाद रोशन कुमार (74 रन) और हर्ष राणा (57 रन) ने रामगढ़ की पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई।
इसके बाद दिव्यम राज 47 रन, आदर्श गिरि 30 रन और प्रभात कुमार महतो की 16 रन की अविजित पारी से रामगढ़ ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। हजारीबाग के लिए मणिकांत और अमित कुमार यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। बाद में हजारीबाग की टीम 36.2 ओवरों में 170 रनों पर आउट हो गई। अमन कुमार ने 48, निशांत कुमार ने 25, रोनी कुमार ने 23 ओर अभिजीत ने 22 रन बनाए।
दिव्यम राज ने 34 पर तीन, अभिषेक कुमार ने 47 पर तीन, हर्ष राणा ने 33 पर दो और विकास ताम्रकर ने 23 पर दो विकेट लिए। दिव्यम राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने विजेता व डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने उपविजेता टीमों को ट्राफी दी। प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने प्रदान किया। इसके अलावा अंपायर धर्मेंद्र कुमार व नीरज पाठक, मैच रेफरी ब्रजेश राय, स्कोरर अमित तिवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रामगढ़ का शानदार प्रदर्शन, 101 रन से हजारीबाग को हराकर बना चैंपियन
इस अवसर पर रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरूण कुमार राय, मेजबान डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जावेद खान, महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, डा. राजशेखर सिंह, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय, मनीष वर्द्धन, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।




