शहीद संजय सेनगुप्ता क्रिकेट अकादमी ने मंगलवार से शुरू हुए न्यू टेक ए डिवीजन लीग में आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। ईस्ट कुमारधुबी मैदान में खेले गए मैच में शहीद संजय सेनगुप्ता अकादमी ने आशुतोष सिंह की शानदार गेंदबाजी की मदद से सुरेश क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हरा दिया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरेश क्रिकेट अकादमी की टीम बीस ओवरों में 104 रनों पर आउट हो गई।
राजेश कुमार सिंह ने 36, मुर्शीद आलम ने 15, मो. फिरोज ने 14 नाबाद और सन्नी कुमार ने दस रन बनाए। आशुतोष सिंह ने 35 रन देते हुए छह विकेट चटकाए। इसके अलावा आदर्श खायरा, हेमंत रजक और नवीन सिंह ने एक-एक विकेट लिए। बाद में शहीद संजय सेनगुप्ता क्रिकेट अकादमी ने 14 ओवर में दो विकेट पर 108 रन बना मैच आसानी से जीत लिया। सुरेश कुमार और सोनू कुमार ने एक-एक विकेट लिए। इसके पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ जेएससीए के सदस्य अभिजीत घोष ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर कोल इंडिया के पूर्व फुटबालर बिजय मुंडा, भगीरथ रजवार, कुंदन राज, शरमद खान, मनोरंजन कांजीलाल व अन्य उपस्थित थे।