The Trophy to the winner and runner up team in the prize distribution ceremony.

0 Comments

गिरिडीह ने बोकारो को 21 रन से हराकर जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में गुरुवार को टास जीतकर बोकारो ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। गिरिडीह की टीम 39.5 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई। इसमें उत्सव साहू ने 28, अभिमन्यु पटवा ने 12, करन कुमार ने 11, मोहन कुमार ने दस और अनिरूद्ध साहू ने दस रन बनाए। बोकारो के लिए अहमद रजा ने 34 पर चार, तन्मय कुमार ने नौ पर दो और कार्तिक गोंड ने 19 पर दो विकेट लिए। बाद में बोकारो की टीम 33.3 ओवर में 100 रन पर आउट हो गई। तन्मय कुमार ने 30, विष्णु महतो ने 14 और मृण्मय ने 14 रन बनाए। गिरिडीह के लिए मोहन कुमार ने 18 रन पर तीन, अभिमन्यु पटवा ने 29 पर दो और शिवम मिश्रा ने 25 पर दो विकेट लिए।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। मैन आफ द मैच चुने गए मोहन कुमार को डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने पुरस्कार दिया। वहीं मुख्य अतिथि को जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, गिरिडीह जिला संघ के संतोष तिवारी, डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, सुनील कुमार, द्वारिका तिवारी, शिवशक्ति व अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को