वीमेंस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 6 जून से धनबाद के सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेला जाएगा।

0 Comments

अविष्कार धनबाद वीमेंस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट छह जून से धनबाद के सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेला जाएगा। शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में चेयरमैन मिली दत्ता की अध्यक्षता में हुई महिला टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। मिली दत्ता ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच सफेद गेंद से खेला जाएगा। खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में नजर आएंगी। टूर्नामेंट में चार टीमें हैं सूर्या रियलकान इलेवन, नालंदा बिल्डर्स इलेवन, श्रीराम सेल्स इलेवन और जोहरी बाजार इलेवन। इस बार स्टेट टीम की हिस्सा रहीं धनबाद से बाहर की 16 क्रिकेटर भी इसमें विभिन्न टीमों का हिस्सा होंगी। धनबाद की ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन टूर्नामेंट की संयोजक होंगी।
मिली दत्ता ने कहा कि पिछले साल इस टूर्नामेंट से जिले की महिला क्रिकेटरों को बहुत लाभ हुआ। इस बार भी भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। धनबाद क्रिकेट संघ महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने की दिशा में अच्छा काम कर रही है। हम महिला क्रिकेटरों को हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेंगे।

बैठक में नालंदा बिल्डर्स की निदेशक बिंदु सिंह, पिंकी अग्रवाल, डॉक्टर रीना वर्णवाल, पूनम शर्मा, डॉक्टर दीपाली राय, अन्नपूर्णा सिंह,सुप्रिया कुमारी, जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, दिवेन तिवारी, मनोज कुमार सिंह, अरविंद महता, बाल शंकर झा, संतोष कुमार सिंह, संजीव राणा, रविजीत सिंह डांग, नीतू तिवारी वे अन्य उपस्थित थे

sports 1  बैठक में भाग लेती महिला टूर्नामेंट कमेटी की सदस्य।

Sports 2 बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी व महिला कमेटी की चेयरमैन मिली दत्ता को पुष्पगुच्छ देतीं नालंदा बिल्डर्स की निदेशक बिंदु सिंह।

Categories:

Related Posts

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया !
सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज का मैच टीम B और टीम C के
Congratulations Anandita
कूच बिहार ट्राफी : धनबाद क्रिकेट संघ की बैठक में मैच आयोजन पर चर्चा !
धनबाद में आयोजित कूच बिहार ट्राफी के दो मैचों के आयोजन को लेकर रविवार को