रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट (प्लेट) टूर्नामेंट में लोहरदगा ने सोमवार को चतरा पर 123 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के पहले मैच में टास चतरा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। लोहरदगा ने सौरव प्रजापति (59 रन, 44 गेंद, दो चौके व चार छक्के) व प्रेम कुमार (52 रन, 65 गेंद, पांच चौके) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 47.5 ओवर में 275 रन बनाए। इसके अलावा आफरीद रजा ने 43, जितेंद्र कुमार बराई ने 33 रन और युवराज कुमार ने 24 रन बनाए। वहीं चतरा के लिए शक्ति सिंह ने 49 पर चार विकेट लिए। प्रशांत रंजन ने 63, सोनू सिंह ने 45 और नितिन कुमार ने 36 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। बाद में चतरा की टीम 42.5 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई। विनय कुमार साव और शक्ति सिंह ने 27-27 रन बनाए। वहीं अभिषेक गुप्ता ने 25 और राहुल कुमार ने 18 रन बनाए। जितेंद्र कुमार ने 34 रन पर चार विकेट लिए और प्लेयर आफ द मैच चुने गए। आदित्य राज झा को दो विकेट मिला।
बाद में मैन आफ द मैच जितेंद्र कुमार बराई को लाइजनिंग अधिकारी व कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मैच रेफरी शशि नायर व डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा उपस्थित थे।
आज मेजबान धनबाद का मुकाबला चतरा से
ग्रुप ए में मंगलवार को मेजबान धनबाद का मुकाबला चतरा से होगा। अन्य मैचों में 15 मार्च को रामगढ़ और धनबाद, 16 मार्च को रामगढ़ और चतरा, 17 मार्च को लोहरदगा और रामगढ़ तथा 18 मार्च को धनबाद ओर लोहरदगा के बीच मैच खेले जाएंगे। सभी मैच टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले जाएंगे। ग्रुप ए से दो टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगी।