विनय कुमार सिंह धनबाद क्रिकेट संघ के नए महासचिव होंगे। मंगलवार शाम धनबाद क्लब में हुई डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें महासचिव चुना गया। इसके पूर्व उत्तम कुमार विश्वास ने जेएससीए के चुनाव में जिला प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया था।
जेएससीए के नियम के अनुसार निर्वाचित सदस्य जिला में किसी पद पर नही रह सकता। मैनेजिंग कमेटी की बैठक में उत्तम कुमार विश्वास को कार्यकाल में अच्छे कार्य करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी गई। उत्तम विश्वास ने डीसीए को हर संभव सहायता देने का वचन दिया उन्होंने कहा कि शाहबाज नदीम और मैं मिलकर धनबाद के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने में प्रयास करूंगा। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।
बाद में नवनियुक्त महासचिव विनय कुमार सिंह को बैठक में उपस्थित क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, साधवेंद्र सिंह, जावेद इकबाल खान, गुरमीत सिंह डांग रविजीत सिंह डांग, ललित जगनानी, राजशेखर सिंह, दिवेन तिवारी, बीएच खान, सुनील कुमार, संजीव राणा, द्वारिका तिवारी, संजय कुमार, राजन सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार , अभिजीत घोष आदि ने बधाई दी।