Win in JSCA Inter District Under-19 Women’s Cricket

0 Comments

अनंदिता किशोर की धमाकेदार पारी व नेहा कुमारी की उम्दा गेंदबाजी की मदद से धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हजारीबाग में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में धनबाद ने मेजबान हजारीबाग को चार विकेट से हरा दिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए। इसमें श्रेया गुप्ता ने 196, अनीशा कुमारी ने 17 नाबाद, पूजा कुमारी ने 14 और सोनी कुमारी ने 13 रन बनाए। धनबाद की नेहा कुमारी ने 13 पर पांच, अनंदिता किशोर ने 13 पर एक और बबली कुमारी ने 19 पर एक विकेट लिए। बाद में धनबाद की टीम एक समय 51 रन पर अपने छह विकेट गंवा संघर्ष कर रही थी। ऐसे समय अनंदिता किशोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हुई 27 गेंदों में छह चौके व एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर मैच धनबाद की झोली में डाल दिया। धनबाद ने जीत का लक्ष्य 20.4 ओवर में छह विकेट पर हासिल कर लिया। अनंदिता का अच्छा साथ दीक्षिता प्रसाद ने दिया। दीक्षिता 23 रन पर नाबाद रहीं। वर्षा कुमारी ने 27 पर दो विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच अनंदिता किशोर चुनी गई। उन्हें यह पुरस्कार हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने प्रदान किया।

बिना एनओसी के गिरिडीह की ओर से खेलने पहुंची धनबाद की चार खिलाड़ी निलंबित

धनबाद की चार खिलाड़ी बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए गिरिडीह की ओर से खेलने के लिए चाईबासा पहुंची को निलंबित कर दिया गया है। बलियापुर कैंप की ओर से खेलने वाली नैना कुमारी, शकुंतला किस्कू, खुशी कुमारी और रानी कुमारी धनबाद क्रिकेट संघ से मौजूदा सत्र के लिए निबंधित है। चारों खिलाड़ी गिरिडीह टीम में शामिल होकर जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने चाईबासा पहुंच गई। वहां जब पता चला कि चारों धनबाद से निबंधित है तो उन्हें टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

रामगढ़ का शानदार प्रदर्शन, 101 रन से हजारीबाग को हराकर बना चैंपियन !
रामगढ़ ने रणधीर वर्मा ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर धनबाद क्रिकेट संघ ने जताई खुशी, खिलाड़ियों को दी बधाई !
धनबाद क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्राफी पर प्रसन्नता जताते हुए खिलाड़ियों को
प्रशासन ने आईएमए को पांच विकेट से हराया !